हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सीटिंग प्लान जारी कर दिया गया है। कांगड़ा के पालमपुर 13 केंद्रों में परीक्षा होगी, जबकि कुल्लू में केवल दो ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ये परीक्षा 8 सितंबर दोपहर 12 बजे शुरू होगी औऱ 1 बजे ख़त्म होगी। इस संबंध में अभ्यर्थियों को मैसेज के जरिये जानकारी दे दी गई है। सुरक्षा के लिहाज़ से केंद्रो में पुख्ता इंतजाम करने की बात भी कही जा रही है। सीटिंग प्लान सीरियल नंबर के आधार पर होगा जो प्रवेश पत्र में लिखा होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विल्ला केमिला कालू दी हट्टी में सीरियल नंबर 1 से 700 तक, विशाल रेडिजेंसी घुग्गर में 701 से 1345, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में 1346 से 2883 व केएलबी गल्र्स कॉलेज पालमपुर में 2884 से 4021 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। डीएवी पब्लिक स्कूल पालमपुर में 4022 से 5352, सेंट पाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर में 5353 से 6328, नेताजी सुभाष चंद्र नर्सिंग कॉलेज पालमपुर में 6329 से 7353, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल कालू दी हट्टी में 7354 से 8073, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजपुरा में 8074 से 8602, गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म डिग्री कॉलेज राजपुरा में 8603 से 9470, अनुराधा पब्लिक स्कूल पालमपुर में 9471 से 10030, माउंट कार्मल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10031 से 11262 और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर में 11263 से 11559 तक की परीक्षा होगी।
कुल्लू में यहां होंगी परीक्षाएं…
राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में सीरियल नंबर 1 से 1300 तक की परीक्षाएं होंगी। दूसरा सेंटर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल छात्र ढालपुर होगा, जहां 1300 से 1801 तक की परीक्षाएं होंगी। अभ्यार्थियों को परीक्षा वाले दिन सुबह नौ बजे परीक्षा केंद्र में पहुंचकर रिपोर्ट करनी होगी, ताकि उनकी परीक्षा समय पर आरंभ की जा सके। निर्धारित समय के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।