पौंग बांध में मंगलवार को पानी का जलस्तर घटने से गेट नहीं खोले गए। बताया जा रहा है कि बुधवार को यदि जलस्तर बढ़ा तो गेट खोले जा सकते हैं। ये निर्णय मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया है। बैठक में पानी छोड़ने के संबंध में समीक्षा की गई और सामने आया कि मंगलवार को जलस्तर 1388.32 फीट है जो कि ख़तरे के निशान से 2 फीट नीचे है।
प्रबंधन का कहना है कि बांध के जलस्तर पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद ने कहा कि मंगलवार को पौंग बांध से पानी छोड़ा जाना था मगर अब वुधबार को पानी छोडा़ जाएगा। अगर पौग बांध में रात में पानी ज्यादा आया तो इससे पहले भी छोड़ा जा सकता है, जिसके लिए विभाग ब्यास नदी के साथ सट्टे गांवों में हाई अलर्ट करते हुए लोगों को पानी के किनारे न जाने कि हिदायत दी जा रही है।
बताते चले कि पौंग बांध का ऐरिया 1430 फीट है, मगर यहां तक पानी पहुंचने से पौंग बांध के आसपास बसे कई गांव पानी की चपेट में आ सकते हैं। फिलहाल विभाग इसे 1410 तक ही भरता है।