Follow Us:

शिमला में निज़ी स्कूलों की मनमानी, वर्दियां-जूते और किताबों में भी बेईमानी

पी. चंद |

शिमला में निजी स्कूलों की मनमानी जारी है। अब स्कूलों ने बकायदा लिस्ट देकर अभिभावकों को फ़रमान जारी किए हैं कि अभिवाहक स्कूल द्वारा तय दुकानों से ही किताबें, कॉपियां, वर्दियां और जूते ख़रीदें। डीएवी स्कूल न्यू शिमला, एडवर्ड स्कूल, तारा हाल, एसपीएस, ऑकलैंड, चेलसी और अन्य निज़ी स्कूलों ने ये फ़रमान जारी किए है। भारी भरकम फ़ीस की लूट के अलावा कमीशन के खेल के चलते स्कूल नाफ़रमानी कर रहे है।

यहां गौर करने वाली बात ये है कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशालय सभी उप निदेशकों को निर्देश जारी कर कहा है कि प्रदेश के निजी स्कूलों में कॉपियां, किताबें, जूते या वर्दी बेचने जैसी कोई भी व्यावसायिक गतिविधियां नहीं हो। बावजूद इसके निज़ी स्कूल इन आदेशों को धत्ता दिखाकर विभाग को ठेंगा दिखाते नज़र आ रहे है। नियमों की अनदेखी कर ये स्कूल सरेआम लूट कर रहे है लेकिन पूछने वाला कोई नहीं..।