ब्यूरोक्रेसी में किए बड़े बदलाव के बाद मुख्यमंत्री अपनी छवि को सुधारने का लग़ातार प्रयास कर रहे हैं। यही कारण है कि सरकार में मुख्यमंत्री अधिकतर फैसले अपने स्तर पर ले रहे हैं। निगम-बोर्डों में भी मुख्यमंत्री कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं और एक-एक करके अध्यक्षों की नियुक्तियां की जा रही है। सोमवार को सरकार ने रवि मेहता को कैलाश फेडरेशन का अध्यक्ष बनाया है।
रवि मेहता छात्र संघ के माध्यम से बीजेपी से जुड़े हुए हैं। इस बार हुए विधानसभा चुनावों में वे शिमला ग्रामीण से टिकट की दौड़ में भी थे। टिकट न मिलने पर सरकार ने उन्हें शिमला लोकसभा सह-मीडिया प्रभारी लगाया हैं और अब उन्हें कैलाश फेडरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।