बर्फबारी के चलते मनाली-लेह मार्ग बंद हो चुका है। लेकिन रोहतांग टनल से बस सेवा शुरू करने की बात सामने आई थी। इसी के चलते टनल के जरिये बस को वहां तक ले जाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को बस सेवा के लिए भारी भीड़ दिखाई पड़ी।
बताया जा रहा है कि यात्रियों को नॉर्थ पोर्टल ले जाने के लिए बस को आज मनाली बस स्टैंड में क्षमता से अधिक भर लिया गया था। इसके अलावा 60 यात्री पहले से ही सोलंग बैरियर पर इंतजार कर रहे थे। याद रहे कि ये बस शनिवार से रोजाना मनाली बस अड्डे से सोलंगनाला की तरफ चल रही है। यहां से यह बस यात्रियों को लेकर करीब एक बजे टनल के साउथ पोर्टल से नॉर्थ पोर्टल के लिए रवाना हो रही है।