नुरपुर में पेश आए दर्दनाक हादसे के बाद जिला ऊना प्रशासन भी स्तर्क हो गया है। मंगलवार को जिलाधीश विकास लाबरू के निर्देश पर RTO ने जिला के 4 स्कूलों में दबिश दी और वाहन के कागज़पत्र खंगाले। इस दौरान सामने आया कि माउंट कारमल स्कूल रक्कड़ कॉलोनी और केसी स्कूल पंडोगा की 13 बसों के कागजात पूरे नहीं है।
आरटीओ ने दोनों स्कूलों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 11 अप्रैल तक स्कूल प्रबंधन बसों के कागजात पूरे नहीं कर पाता, तो बसों को जब्त कर लिया जाएगा। कारमल स्कूल की 9, जबकि केसी पंडोगा की 4 बसें शामिल है।