25 जून से मॉनसून की शुरुआत हो रही है और इसी बीच हिमाचल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सोमवार को शिक्षा सचिव ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक 26 जून से 2 अगस्त तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। जिला कुल्लू में मॉनसून ब्रेक 23 जुलाई से 14 अगस्त तक 23 दिन का रहेगा। इसी तरह जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में समर ब्रेक 17 जुलाई से 27 अगस्त तक 42 दिन तक रहेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी सरकारी स्कूलों में साल में कुल 52 छुट्टियां रहेंगी। ये तीन भागों में विभाजित होंगी, जिसमें ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 26 जून से और शीतकालीन स्कूलों में 01 जनवरी से 46 दिन की छुट्टियां पड़ेंगी। इन्हीं स्कूलों में विंटर ब्रेक 26 से 31 दिसंबर तक होगा। मानसून ब्रेक 22 जुलाई से 27 जुलाई तक 6 दिन का रहेगा।
ग़ौरतलब है कि हिमाचल में मॉनसून की शुरुआत होने जा रही है। अग़र मॉनसून ने इस बार भी क़हर ढाया तो पिछली बार की तरह प्रशासन की ओर से स्कूलों में ओर भी छुट्टियां दी जा सकती है।