शिमला के झांझीडी में हुए दर्दनाक बस हादसे में मारी गई दो स्कूली छात्राओं की आत्मशांति के लिए सैंकड़ो लोगों ने निकाला कैंडल मार्च। झांझीडी से लेकर ख़ालिनी तक लगभग दो किलोमीटर की लैब में निकाला कैंडल मार्च और बच्चों की आत्मा की शांति की कामना की।
ग़ौरतलब है कि शिमला बस हादसे में 2 बच्चों सहित 3 लोगों की मौत हो गई थी। इस विरोध में लोगों ने शिक्षा मंत्री को भी खरी खोटी सुनाई और मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूल भी बंद रहे थे। इसी कड़ी में देर शाम शिमला में कैंडल मार्च निकाला गया।