Follow Us:

‘शिमला में 804 मामले एक्टिव, 756 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में ले रहे इलाज’

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले अचानक बढ़ने लगे है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामले हर दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। पिछले 8 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना के मामले प्रदेश के हर जिले में बढ़ने लगे है। 12 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में 24 घन्टे के दौरान 1804 मामले सामने आए हैं। लगातार तीन दिन से प्रदेश में 1200, 1500 और 1800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 1 जनवरी को प्रदेश में जो एक्टिव मामले 474 थे वह बढ़कर 6937 पहुंच गए है।

सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा का कहना है कि हिमाचल के साथ साथ राजधानी शिमला में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज़ की जा रही है। दो दिन पहले शिमला में 400 एक्टिव मामले थे जो दोगने बढ़कर 804 ही गए है। इनमें से 20 लोग IGMC में भर्ती है जबकि 25 मामले मिलिट्री के हैं। 756 मामले होम आइससोलशन में है। शिमला में कोरोना रोगियों के लिए 500 बेड की व्यवस्था है जिसको बढ़ाया भी जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि तीसरी लहर में बढ़ते मामलों के पीछे मौसम भी एक कारण है। स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति से निपटने को तैयार है।