Follow Us:

कोविड सेंटर शिमला में बढ़ी चौकसी, व्यापार मंडल ने बाहर शिफ्ट करने को कहा

पी. चंद |

प्रदेश में कोरोना की दोबारा हुई दस्तक पर शिमला जिला प्रशासन सख़्त हो गया है। इस पर जिला प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है और पूरी तरह के ऐहतियात बरते जा रहे हैं। ऐसे में शहर के बीचों-बीच दीन दयाल अस्पताल में बने कोविड सेंटर पर भी सवाल उठने लगे हैं। यहां अस्पताल के सभी रास्ते सील हैं और केवल ऑफिस स्टाफ को ही अंदर जाने की अनुमति है। अस्पताल की सभी ओपीडी भी बंद कर दी गई है।

शिमला व्यापार मंडल ने इसको लेकर विरोध भी जताया है। इस संबंध में व्यापार मंडल ने डीसी शिमला के पास ज्ञापन भी सौंपा और अस्पताल खोलने की मांग की। साथ ही उन्होंने कोविड सेंटर को शहर से बाहर शिफ्ट करने की करेंगे मांग रखी। वहीं, डीसी शिमला ने कहा सरकार के आदेश पर ही आगामी फैसला लिया जाएगा।