Follow Us:

सेब कटान पर माकपा ने फिर किया विरोध प्रदर्शन, SDM को सौंपा ज्ञापन

पी. चंद |

ऊपरी शिमला में अवैध जगहों पर सेब के पेड़ों की कटाई पर माकपा ने सोमवार को फिर प्रदर्शन किया। विधायक सिंघा की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और एसडीएम जुब्बल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कुछ छोटे किसानों और महिलाओं के आंसू टपक पड़े तथा उन्होंने सरकार-न्यायालय से इसे जल्द बंद करने की गुहार लगाई।

ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी माकपा ने सेबों की कटाई पर रोष जाहिर किया था। कॉमरेड सिंघा ने मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में सभी दलों की बैठक करने का सुझाव दिया था और मुख्यमंत्री ने इस पर पॉस्टिव फीडबैक दिया था। लेकिन, अभी तक न तो मीटिंग हुई और न ही इस पर कोई विचार, जिसके चलते माकपा ने एक बार फिर प्रदर्शन किया है।

याद रहे कि कोर्ट के आदेशों के बाद अवैध कब्जे पर लगे सेब के पेड़ों को काटा जा रहा है। कसौली गोलीकांड के बाद से सरकार भी इस पर कड़े रूख अपनाए हुए हैं। वहीं, किसानों की मांग है कि सरकार 5 बीघा जमीन वाले किसानों को तो राहत प्रदान करे, नहीं तो उनकी रोजी रोटी छिन जाएगी।