Follow Us:

सीमा नेगी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, बैग और 12 हज़ार लौटाया

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश को देश में ईमानदारी के नाम पर दूसरे नंबर पर रखा जाता है। आख़िर हो भी क्यों न… फिलहाल ताजा हुए मामले में तो यही कहा जा सकता है। जी हां, शिमला की रहने वाली एक युवती सीमा नेगी ने एक टूरिस्ट का बैग और पैसे लोटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सीमा नेगी को एक अन्य युवती का बैग, 12 हज़ार रुपये और मोबाइल मिला। कुछ देर ढूंढने पर उन्हें जब इसका मालिक नहीं मिला तो वे इस सामान और पैसों को लेकर संजौली की पुलिस चौकी पर पहुंची और सब प्रभारी के हवाले कर दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्क्त के बाद इसके असली मालिक को ढूंढा और सब सामान मालिक कौशल्या देवी को लौटाया।