हिमाचल की बेटियां हर फील्ड में अपना नाम रोशन कर रही हैं। एक के बाद एक लड़कियों ने प्रदेश में ही नहीं बल्कि अपने इलाके में भी नाम कमाया है। पहले जहां सरकाघाट की शालिनी ठाकुर ने सेना में लेफ्टिनेंट बन कर प्रदेश को गौरवान्वित किया था, वहीं अब शिमला के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र गांव दिलग की रहने वाली दिक्षा कुमारी ने भी कड़ी मेहनत कर सेना में लेफ्टिनेंट की जगह बनाई है।
अब दिक्षा कुमारी यह इंडियन नेवी होस्पिटल कल्याणी विशाखापट्टनम में अपनी सेवाएं देगी। इस दौरान दिक्षा ने कहा कि वे 26 फरवरी को इंडियन नेवी अस्पताल कल्याणी विशाखापट्टनम में ज्वाइनिंग करेगी। वे अपनी सेवाएं लगन और कड़ी मेहनत के साथ देंगी, जितना हो सकेगा उतना काम करेगी। दिक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।
दिक्षा के पिता एफ.एस.एल. जुन्गा में जॉब करते हैं, वहीं माता घर के काम करती हैं। उसने 12वीं तक की पढ़ाई सीनियर सैकेंडरी स्कूल जुन्गा से की है। इसके बाद बी.एस. नर्सिंग में उनका चयन हुआ था। दिक्षा एजुकेशन टूअर में जापान भी गई थी।