मार्च के माह में हिमाचल के निचले इलाकों में जहां धूप पड़ने लगती थी, वहीं प्रदेश में अभी भी बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है। हालांकि, ऊपरी इलाकों में तो अप्रैल तक बर्फ पड़ती है लेकिन अब तो निचले इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी थमने का नाम नहीं ले रही। शुक्रवार को कई जगहों पर जहां धूप खिली रही, वहीं शिमला में भारी ओलावृष्टि हुई। रिज मैदान पर ओलावृष्टि के बाद के नज़ारे को देखकर जहां लोग काफी परेशान हैं, तो पर्यटक काफी उत्साहित हैं।
स्थानीय लोगों को कहना है कि धूप के मौसम अब ये ओलावृष्टि हो रही है जिससे काफ़ी परेशानी भी हो रही है। हालांकि, जानकारों का कहना है कि ओलावृष्टि के बाद से मौसम पूरी तरह खुलता है औऱ धूप की शुरुआत सही से होती है। लेकिन ये तो कुछ दिनों बाद ही पता चलेगा। लेकिन मार्च माह में बर्फबारी और बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होना अपने आप में एक कुदरत का करिश्मा है।
जानकार कहते हैं कि ऐसा पहले नहीं हुआ, लेकिन ठंड और बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। शिमला में पिछले कल यानी गुरुवार को ही बर्फबारी भी हुई थी। वहीं, कहा तो ये भी जाता है कि पर्यावरण से अग़र छेड़छाड़ हुई हो तो मौसम में जरूर बदलाव आता है।