Follow Us:

हाईकोर्ट की लताड़ का असर, पानी 19 बढ़कर 23 MLD से ज्यादा पहुंचा

पी. चंद |

शिमला में पानी के संकट को लेकर हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद जिला प्रसाशन एवं नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है। कोर्ट की लताड़ के बाद शिमला के मुख्य टैंक में पानी की सप्लाई 23 MLD से ज्यादा हो गई है। डीसी शिमला ने आज पानी की नियमित सप्लाई को लेकर निगम अधिकारियों और पार्षदों से बैठक की तथा निर्देश दिए की वह अपने-अपने वार्ड में पानी की सप्लाई को सुनिश्चित करें।

डीसी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि मुख्य टैंक में गुम्मा और गिरी से पानी की सप्लाई बढ़ी गई है। जल्द ही शिमला के हर वार्ड में पानी की नियमित सप्लाई के लिए पार्षदों को कहा गया है औऱ अब हर वार्ड में एक टैंकर भेजा जायेगा, जिसका वितरण पार्षद की देखरेख में होगा।

(विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)

उधर, नगर निगम आयुक्त रोहित जम्बाल ने बताया की अब शिमला में पानी की स्थिति नियंत्रण में है। गिरी और गुम्मा पेयजल योजनाओं से पानी 19 एमएलडी से बढ़कर 23 एमएलडी से ज्यादा पहुंच गया है। पहले चरण में जो ख़ामियां रही, लेकिन दूसरे चरण में पानी के बेहतर सप्लाई दी जाएगी। शिमला को तिन जोन में बांटा गया है।