Follow Us:

शिमला में 40 दिन बाद खुली दुकानें, मिला जुला रहा असर

पी. चंद |

शिमला में 40 दिन बाद आधी अधूरी दुकानें खुल गई है। राजधानी में माल रोड को छोड़कर अन्य बाज़ार एक तरफा खोले गए। जिसमें भी लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा। शिमला की आवाजाही के लिए वन वे रूट तय किया गया। सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती नज़र आई। शराब की दुकानों में भी लाइन नज़र आई। कई जगह सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां भी उड़ी जहां लोगों की भीड़ नज़र आई। डीसी ऑफिस के बाहर आज भी पास बनाने वालों की लंबी लाइन नज़र आई। बाजारों की जरूरी सामान के अलावा वाली दुकानों में ग्राहक नहीं दिखे।

एसपी शिमला ओमपति जम्वाल ने बताया कि शिमला में दुकानें खुली है। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। राजधानी में आज सिर्फ़ कर्मचारियों और दुकानदारों की गाड़ियों को छूट दी गई। आज इसमें ओर बदलाव हो सकता है। चलने के लिए मॉल रोड और लोअर बाजार में वनवे प्लान बनाया गया है। उन्होंने लोगों को कारोना के चलते जागरूक रहने की सलाह दी।