Follow Us:

अनाज़ के साथ अब शिमला के सफ़ाई कर्मियों को सब्जी भी बांटी

पी. चंद |

कोरोना काल मे सफ़ाई कर्मी समूचे शिमला की गंदगी साफ कर रहे हैं। शिमला में 1000 सफ़ाई कर्मी सफाई वारियर्स के रूप में काम कर रहे हैं। इनके काम की आज़कल जमकर तारीफ़ हो रही है। साथ ही इनकी मदद के लिए भी हाथ उठ रहे हैं। अनाज तो इनको अभी तक विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से मिल रहा है लेकिन सब्जी नहीं मिल रही थी। इसको देखते हुए नोफल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी ने इनको सब्जी देने का जिम्मा उठाया और इनको मिठाई बांटी जा रही है।

नोफल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि राशन के साथ अब उन्होंने जरूरतमंद लोगों के लिए सब्जियां बांटने का बीड़ा उठाया है। क्योंकि सब्ज़ियों में अधिक पोषक तत्व मौजूद होते है। कारोना से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का अच्छा होना जरूरी है। इसलिए सफ़ाई कर्मियों को सब्जियां बांटी जा रही है। क्योंकि सफ़ाई कर्मी कारोना के ख़तरे के बीच अपनी जान जोख़िम डाल कर शिमला की गंदगी उठा रहे है।