Follow Us:

शिमला: जिला परिषद की बैठक में हंगामा, किसानों बागवानों को हुए नुकसान का मुद्दा गर्माया

पी. चंद |

शिमला जिला परिषद की आज हुई बैठक मे कांग्रेस औऱ माकपा के सदस्यों ने खूब हंगामा किया। सदस्यों ने किसानों बागवानों को बेमौसमी बर्फबारी और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की सरकार द्वारा अभी तक राहत नहीं दिए जाने व सेब कार्टन के बढ़े दामों को नियंत्रित न करने को लेकर मु्द्दा उठाया और वॉकआउट किया। कुछ सदस्य द्वारा  किसानों बागवानों को बेमौसमी बर्फबारी और ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर सरकार की ओर से मुआवजा नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया और  बैठक से वॉकआउट किया।

जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका ने बताया कि किसानों व बागवानों को भारी नुकसान हुआ है और सरकार व प्रशासन द्वारा अभी तक कोई राहत नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि आने वाले सेब सीजन को लेकर भी पर्याप्त तैयारी नहीं है और सेब कार्टन के बढ़े दामों को लेकर भी कोई नियंत्रण सरकार द्वारा नहीं किया जा रहा>