यदि आप नगर निगम शिमला की मेयर के ऑफिस जा रहे हैं तो पानी ना पियें। क्योंकि जो पानी आप को पिलाया जाएगा वह मेयर के टॉयलेट में लगे फ़िल्टर से आ रहा है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह तस्वीर सब कुछ बयान कर रही है।
शिमला शहर की पहली नागरिक मेयर के कार्यालय में पानी का फिल्टर टॉयलेट में लगाया गया है। इसी फ़िल्टर से आने वाले सभी लोगों को पानी पिलाया जाता है। टॉयलेट के आसपास भी कई तरह के कीटाणु पनपते हैं। ऐसे में यहां से यदि पानी पीने के बाद कोई जल जनित रोग का शिकार होता है तो उसका जिम्मेदार कौन है?