Follow Us:

सिंघु बॉर्डर से 3 किसान शिमला में मार्च निकालने पहुंचने, पुलिस ने जबरन किया ग़िरफ्तार

पी. चंद |

किसान आंदोलन का समर्थन करने सिंघु से तीन किसान रिज मैदान पहुंचे। ये रिज मैदान में पैदल मार्च करने पहुंचे थे। पैदल मार्च से पहले ही सदर पुलिस ने इन तीनों को पकड़ लिया और सदर थाना ले गई। थाना ले जाते दौरान पुलिस ने मीडिया कर्मियों से भी धक्का मुक्की की। हालांकि मीडिया कर्मियों के विरोध के बाद पुलिस ने माफ़ी मांग ली।

ये तीनों पंजाब के बताए जा रहे है। हरप्रीत सिंह के अगुवाई में आए इन किसानों ने कहा कि वह शान्तिपूर्ण ढंग से सिंघु से शिमला पैदल मार्च करने पहुंचे थे। न वह नारेबाज़ी कर रहे थे न ही किसी तरह का उपद्रव। लेकिन पुलिस ने जबरन इनको पकड़कर थाने ले जा रही है। जो कि गलत है।

वहीं, पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने बताया की इन तीन लोगों ने किस तरह के प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली थी। इसलिए पुलिस ने इनको पकड़ा है। पुलिस ने 107 और 150 के तहत इनको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।