Follow Us:

शिमला: पानी के लिए विरोध कर रहे 14 CPIM कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज

पी. चंद |

राजधानी शिमला में पानी को लेकर मंगलवार को हुए हंगामे पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने इस संदर्भ में 14 माकपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया है, जो हंगामे के दौरान मेयर ऑफिस में मौजूद थे। इन 14 लोगों में पूर्व मेयर संजय चौहान सहित अन्य कार्यकर्ताओं के नाम जुड़े हैं।

पुलिस की माने तो मेयर ऑफिस का घेराव करते वक़्त माकपा कार्यकर्ताओं ने उनसे धक्का-मुक्की की, जिसमें डीएसपी रैंक के 2 अधिकारी बुरी तरह चोटिल हुए। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ IPC की धाराओं 332, 353 और 149 के तहत केस दर्ज किया गया है।

(आगे विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)

वहीं, माकपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस ने उनसे धक्का-मुक्की शूरू की और कार्यकर्ताओं को जबरन पीटना शुरू किया जिसके बाद हंगामा हुआ। वहीं, एक वीडियो में पुलिसवाले कार्यकर्ता को मारते दिखाए दे रहे हैं। ग़ौरतलब है कि शिमला में पानी के किल्लत के चलते माकपा लग़ातार लोगों के पक्ष में खड़ी है और आए दिन प्रद्रर्शन किए जा रहे हैं। मंगलवार को भी माकपा ने मेयर ऑफिस का घेराव किया और इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच खूब हंगामा हुआ और मारपीट भी हुई।