शिमला के रेलवे स्टेशन पर अब लोगों ट्रेक तक पहुंचने में या फिर कहें चढ़ने और उतरने में आसानी होगी। आने वाले दिनों में यहां रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर लगने जा रहे हैं, जिससे लोगों को उनके सफ़र में कुछ मदद जरूर मिलेगी। यहां तक कि जिन लोगों को चढ़ने-उतरने में ख़ासी दिक्कतें आती हैं, उससे अब उनको निज़ात मिलने वाली है।
रेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी भी दे दी है और शिमला के रेलवे स्टेशन पर अब दो एस्केलेटर लगेंगे। हिमाचल प्रदेश के किसी भी रेलवे स्टेशन पर फिलहाल ये सुविधा नहीं है और शिमला में पहली बार एस्केलेटर लगने जा रहे हैं।