शहरी विकास विभाग द्वारा शिमला के ताराहल में स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। केंद्र का उद्घाटन शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया । प्रशिक्षण केंद्र में शहरी आजीविका से जुड़े हुए कामों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। स्किल इंडिया का मकसद शहरी क्षेत्र में गरीब लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है।
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया के अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों की स्किल को बढ़ाने और रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा करने के मकसद से प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई है। ताकि पहले से शहरी क्षेत्र में अलग अलग काम कर रहे लोगों की स्किल भी बढ़ाई जा सके और उनको पहचान भी मिल सके। प्रशिक्षण केंद्र में ब्यूटी और वैलनेस को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।