Follow Us:

शिमला में भारी हिमपात से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई सड़कें बंद-बस रूट हुए प्रभावित

पी. चंद |

बर्फबारी के लिहाज से जनवरी का महीना सूखा ही रहा। फरवरी की शुरुआत होते ही गुरुवार को शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बर्फबारी से सड़के बंद बिजली गुल हो गई है। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी शिमला में गुरुवार को एक दिन में 55 सेंटीमीटर से ज्यादा बर्फबारी हुई है।

बर्फबारी के चलते एम्बुलेंस न चलने के कारण मरीज़ों को अस्पताल ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिमला में कुली का काम करने वाले मोहमद का कहना है कि बर्फबारी में गाड़ियां न चलने के कारण काम तो बढ़ा है लेकिन फिसलन के चलते रास्तों पर चलना कठिन है। मंडी से शिमला आए एक व्यक्ति का कहना है कि एम्बुलेंस न चल पाने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी से तीन नेशनल हाईवे समेत करीब 650 सड़कें बंद हो गई थी। प्रदेश भर में बस रूट प्रभावित हुए हैं और परिवहन निगम की बसें भी जगह-जगह फंस गई हैं।