हिमाचल प्रदेश के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहतलाई में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर से नेशनल लेवल इंस्पायर अवॉर्ड्स मानक के लिए 31 छात्रों का चयन हुआ है। इसमें कुल 31 छात्र हैं (2018 में 18 और 2017 मैं 13 छात्र) जो IIT न्यू दिल्ली में भाग लेने जा रहे हैं। शिमला से शिक्षा मंत्री ने हरी झंडी दिख़ाकर सभी छात्रों को दिल्ली के लिए रवाना किया।
इस प्रतियोगिता में पूरे देश के छात्र 14 से 15 फरवरी 2019 को आईआईटी न्यू दिल्ली में प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। हिमाचल की इस टीम को एसएनओ इंसपायर के साथ 15 मेंटर शिक्षकों द्वारा एस्कॉर्ट किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा देश के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉक्टर अब्दुल कलाम के मार्ग दर्शन के तहत देश के युवा को तलाशने के लिए पूरे देश के नन्हें-नन्हें वैज्ञानियों को 14 से 15 फ़रवरी को आईआईटीन्यू दिल्ली में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।