Follow Us:

3 से 6 जून तक चलेगा अन्तराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल

पी. चंद |

शिमला में 3 से 6 जून तक अन्तराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव मनाया जा रहा है। 27 मई से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जो कि 6 जून के बाद भी चलेगा। इसे कार्निवाल के रूप में मनाया जा रहा है। डीसी शिमला राजेश्वर गोयल ने बताया कि पांच दिन में सबसे पहले 4 से 5 बजे तक स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

स्टार नाईट में 3 जून को सूफ़ी गायिका ममता मिश्रा और इंडियन आइडियल फेम नितिन होंगे, दूसरी सांध्य पहाड़ी गायक विक्की चौहान और अन्य के नाम रहेगी। तीसरे सांध्य फॉरेन स्टूडेंट का फैशन शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे। चौथी संध्या सुष्मिता के नाम रहेगी जबकि अंतिम संध्या गायक मधुश्री भट्टाचार्य और फ़रहान साबरी के नाम रहेगी।

इस दौरान दिन में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दिन में कार्निवाल परेड आयोजित की जाएगी।  राजस्थान, असम हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों से भी लोकदल अपने अपने क्षेत्र के कार्यक्रम आयोजित करेंगे। 150 लोंगो का बाहरी दल है जो 2 जून को पहुंचेगा और संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। महिला मंडल 4 जून को रस्सा कसी खेल आयोजित होगा। 5 जून दिन को कवाली व 6 जून को ठोडा नृत्य आयोजित किया जाएगा।