Follow Us:

फिर उमड़े बादल, बदले मौसम ने बढ़ाई ठंड-पर्यटकों की बढ़ी आमद

पी. चंद |

पहाड़ों की रानी शिमला में मौसम ने एक बार फिर अपने तेवर बदल लिए है। आसमान में बादलों की काली घटाएं घुमड़ आई हैं। बदले मौसम से कंही खुशी तो कंही ठंड का गम है। इस मर्तबा लंबे वक्त के बाद मध्य दिसंबर में शिमला में बर्फ पड़ी है। ताज़ा बर्फ़बारी की खबरें सुनते ही शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है। शिमला के कुफ़री नारकण्डा और खड़ापत्थर में अभी भी बर्फ़बारी देखने को मिल रही है। ताज़ा बर्फ़बारी से पर्यटक, व्यवसायी और किसान बागवान भी खुश हैं।

वहीं, शिमला घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि यहां का मौसम सुहावना बना हुआ है। वह बर्फ़ देखने शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में भी गए। पर्यटकों ने कहा कि वह शिमला के मौसम का ख़ूब लुत्फ़ उठा रहे है। ऐसे मौसम के लिए वह शिमला बार-बार आना चाहेंगे।

उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि दिसंबर मध्य में हुई बर्फ़बारी शिमला के लिए अच्छी सौगात है। इससे जहां शिमला में पर्यटक बढ़े हैं तो वहीं फसलों के लिए भी ये बर्फ़बारी बेहतर साबित होगी। शिमला में लंबे वक्त के बाद दिसंबर माह में बर्फ़बारी हुई है जिसने ठंड भी बड़ा दी है। कई सड़कें बन्द है। जिसकी वजह से उन्हें परेशानी भी झेलनी पड़ रही है। याद रहे कि हिमाचल में बर्फबारी से 68 करोड़ का नुकसान हुआ है अभी भी 80 से ज़्यादा सड़कें बन्द पड़ी है।  राज्य में 539 ट्रासफार्मर बदं पडे हुए है जिसकी वजह से कई इलाकों में बिजली गुल है।