शिमला के बुहचर्चित युग अपहरण हत्याकांड में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। सोमवार को जिला अदालत ने तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया है। हालांकि, अभी तक दोषियों को सजा का ऐलान नहीं किया गया और सजा पर सुनवाई 13 अगस्त को होगी। याद रहे कि काफी समय से युग हत्याकांड पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था, लेकिन सोमवार को कोर्ट ने 3 आरोपियों को दोषी करार दे दिया है।
याद रहे कि 4 जून 2014 को शिमला के राम बाजार के कारोबारी विनोद कुमार के 4 वर्षीय बेटे युग का अपहरण हो गया था। आरोपितों ने युग के परिजनों से फिरौती की मांग की थी। पकड़े जाने के डर से उन्होंने युग की हत्या कर दी थी। अगस्त 2016 में सीआइडी ने युग हत्याकांड को सुलझाते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया था।
आरोपितों की निशानदेही पर सीआइडी ने युग के अवशेष शिमला शहर के भराड़ी स्थित पेयजल टैंक से बरामद किए थे। इस मामले में अभियोजन और बचाव पक्ष के बीच बहस और ट्रायल पूरा कर लिया गया है। अदालत में लगभग 15 महीने तक ट्रायल चला और 100 से अधिक गवाह पेश हुए।
यह भी देखें: ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा पर जब समाचार फर्स्ट ने की सवालों की बौछार—