सिरमौर के पावंटा साहिब बाजार में सोमवार रात को दो गुटों में झड़प का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यहां दो गुटों में आपस में भिड़ंत हो गई। युवा किस बात को लेकर आपस में उलझे हैं, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है लेकिन ये वीडियो सोशल मीडया पर वायरल होने पर सभी सवाल जरूर उठा रहे हैं।
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि एक युवा अस्पताल से बाहर निकल रहा था, इसी दौरान अज्ञात कुछ युवाओं ने उस पर हमला कर दिया। उक्त युवा भी इन हमलावर को पहचान नहीं सका है। हालांकि कुछ देर बाद इस युवा को छुड़ाने के लिए उसके पक्ष के भी कुछ लोग उतर आए। इसी बीच झड़प का वीडियो वायरल हो गया।
#HImachal: पांवटा साहिब बाजार में अस्पताल के बाहर दो गुटों में झड़प, मारपीट का वीडियो वायरल… pic.twitter.com/ASDxsFAL8P
— Samachar First (@samacharfirst) March 29, 2022
क्या कहते हैं डीएसपी?
डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने बताया कि युवाओं की लड़ाई का मामला संज्ञान में आया है। इसमें एक युवा से पूछताछ की गई है, जबकि सिम्बलवाड़ा के धुत्तनपुर में दो गुज्जर गुटों में लड़ाई हुई है। इसमें क्रास एफआइआर दर्ज की गई है। इस दौरान कुछ को मामूली चोटें भी आई हैं।