Follow Us:

कोरोना क़हर: दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूल चलाने वाले सोसाइटी ने बांटे 5 रुपये में मास्क

मनोज धीमान |

कोरोना वायरस को लेकर इन दिनों मास्क और सेनिटाइजर्स की मांग बढ़ने लगी है। बाजारों में मास्क काफी महंगे दामों पर मिल रहे हैं। इसी को लेकर नाहन की आस्था वेलफेयर सोसाइटी आगे आयी है और लोगो को मात्र 5 रुपए में कपड़े से बने मास्क उपलब्ध करवा रही है। ये मास्क पकड़े से बनाये जा रहे हैं और इनको डिटॉल से धोने के बाद दोबारा प्रयोग भी किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि आस्था सोसाइटी नाहन में दिव्यांग स्कूल भी चलाती है और अन्य सामाजिक कामों में भी इनकी भागेदारी रहती है। सोसाइटी के महासचिव आशुतोष गुप्ता ने बतायाकि कोरोना से जंग को लेकर वो लोग भी समाज के साथ खड़े हैं और सोसाइटी खुद के मास्क बनाकर पांच रुपए में उपलब्ध करा रही है। ये मास्क विशेष मार्किन कपड़े से बनाये गए है और इन्हे धोकर दोबारा भी प्रयोग में लाया जा सकता है।