सिरमौर में बीएसपी नेता केदार सिंह जिंदान की मौत मामले में हाईकोर्ट से संज्ञान लेने की मांग कई गई है। ये मांग हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने की है। सोमवार को हुई बैठक में बार एसोसिएशन ने तय किया है कि इस मामले में रिट याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की जाएगी। साथ ही इस मामले में मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और डीजीपी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
अधिवक्ता बीएम चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गाय है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। बैठक में यह भी तय किया गया कि हाईकोर्ट के सामने वरिष्ठ वकील मामले की जांच की दिशा पर नजर रखते हुए पैरवी करेंगे। एसोसिएशन खुद एक रिट याचिका दायर करेगी। इसे तैयार करने की जिम्मेदारी अधिवक्ता रजनीश मनिकटाला को सौंपी गई है। बैठक के बाद वकीलों ने बार एसोसिएशन के मेंबर जिंदान की स्मृति में खुद को अदालती कार्यवाही से अलग भी रखा।
पुलिस की जांच पर शक
वकीलों ने पुलिस जांच पर शंका जताते हुए किसी निष्पक्ष ऐजेंसी से इस हत्या की जांच करवाने की मांग की। वकीलों ने उन सभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग की, जिन्होंने समय रहते जिंदान को सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई। स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तुरंत तबादले और गवाहों को उचित सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग भी की गई है।