Follow Us:

जिला के सभी धारकों को 28 सितंबर तक जमा करवानी पड़ेंगी बंदूकें

हेमंत |

हिमाचल प्रदेश में 2 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना है। ऐसे में दोनों क्षेत्रों के साथ-साथ जिलों में भी आचार संहिता लागू है और सभी बंदूक धारकों को बंदूक जमा करवाने के लिए कहा गया है। एसपी सिरमौर ने कहा कि पुलिस को निर्देश दे दिए गए हैं औऱ 28 सितंबर तक लोग बंदूक जमा करवाएं।

साथ ही एसपी ने ये भी बताया कि भले चुनाव पच्छाद में हो रहे हैं लेकिन आचार सहिंता पूरे जिले में लागू है। ऐसे में जिले के सभी धारकों को बंदूके जमा करवानी पड़ेंगी। अगर कोई ऐसा नहीं करता तो कानूनी कार्रवाई होगी।