प्रदेश में फरवरी महीने के अंत में भी बर्फबारी का दौर थमने का नाम नही ले रहा है। प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है और बीते कल राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई ऊंचाई वाले हिस्सों में हिमपात हुआ है। देश के कई राज्यों में जहां गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। ऐसे में प्रदेश में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। शिमला में स्थित जाखू की पहाड़ी में बर्फबारी हुई है जहां पर्यटक काफी तादाद में पहुंच रहे हैं।
बर्फबारी के बाद पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं। बाहरी राज्यों से शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि देश के अन्य हिस्सों में गर्मी शुरू हो चुकी है तो वहीं शिमला में बर्फबारी से मौसम काफी ठंडा है। वह बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे हैं। वहीं, बारिश बर्फबारी से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 28 फरवरी से दोबारा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।