सोलन में इनकम टैक्स विभाग ने एक व्यापारियों के 2 व्यवसायों पर रेड की। ये रेड आज दोपहर के करीब डाली गई और दुकानों के शटर बंद करके दस्तावेज खंगाले गए। हालांकि, विभाग ने इसके बारे में अभी तक कोई सूचना पब्लिक नहीं की है।
जानकारी के मुताबिक, विभाग को यहां एक व्यापारियों के बारे में कई सूचनाएं मिली थी, जिसके आधार पर विभाग ने मंगलवार को मोर्चा संभाला। ये दोनों दुकानें करियाना और रेडीमेड कपड़ों की डील करते थे, जिनके बारे में विभाग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं।
बता दें कि आय कर विभाग लगातार इस तरह की रेड सोलन में कर रहा है, जिसकी वजह से व्यापारियों में खलबली मची हुई है। पिछले सप्ताह भी आयकर विभाग ने शहर के बिल्डर और व्यापारी के व्यवसायिक संस्थानों पर छापेमारी की थी, जिस पर तकरीबन 3 करोड़ रुपये समर्पित किए गए थे।