सोलन में ठेकेदार की मार झेल रहा एक सफाईकर्मी महिला शौचालय में मोबाइल का सामान बेचने के मजबूर हो चुका है। जी हां, सोलन के माल रोड में एकमात्र महिला श़ौचालय है जो कि काफी व्यस्ततम् माना जाता है। टॉयलेट के एंट्री डोर पर सफाईकर्मी ने स्टैंड लगा रखा है, जिसपर मोबाइल के कवर आदी लटके रहते हैं।
जब स्थानीय लोगों की इसपर नज़र पड़ी तो उन्होंने इसकी शिकायत नगर परिषद से भी की। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, इस संदर्भ में जब मीडिया ने सफाई कर्मी से बात की तो उसने बताया कि उसे हर रोज 350 रुपए ठेकेदार को देने पड़ते हैं। ऐसे में कभी-कभी ठेकेदार को देने के लिए पैसे नहीं होते तो उसे वे जेब से देने पड़ते हैं इसलिए वे शौचालय में दुकान चलाने को मजबूर है।
ग़ौरतलब है कि सरकार ने ठेकेदारों के हवाले सरकारी चीजों को सिस्टम तो बना रखा है। लेकिन ये सिस्टम किस तरह कर्मियों को प्रताड़ित करता है उसका अंदाजा भी आपको पता चल चुका होगा।