कालका-शिमला नेशनल हाइवे बनने पर लोगों को जाम तो निजात मिल गई है। लेकिन धर्मपुर के लोगों को सड़क पार करने के लिए 3 फुट की ऊंची छलांग लगानी पड़ रही है। ये पुरुषों के लिए सही है लेकिन महिलाएं, युवतियां और बच्चों को छंलाग से ख़ासी दिक्कत आ रही है।
दरअसल, हाइवे पर जो पैराफिट बनाया गया है उसमें कोई भी गैप नहीं रखा गया। इससे अगर लोगों को सड़क पार करनी है तो उन्हें कूदकर पार करना पड़ता है। एक तो वैसे इन जगहों पर रेन शेल्टर, ओवरब्रिज औऱ बस स्टॉप न होने की शिकायत आती रही हैं लेकिन अब सड़क पार करना भी मुश्किल हो गया है। काफी दूर जाकर सड़क को पार करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ियों की रफ्तार अधिक होने के सड़क क्रॉस करने के कई बार 15 मिनट का समय लग जाता है। अधिकतर परेशानी पड़ाव पर हो रही है जहां स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डाल समय पर स्कूल पहुंचने के लिए मजबूरन दौड़ कर सड़क क्रॉस करनी पड़ रही है। इस बारे में प्रशासन और हाइवे निर्माणाधीन कंपनी से शिकायत भी की गई लेकिन कोई हल नहीं निकला।