बेरोजगार कला अध्यापक संघ जिला मंडी की बैठक सुंदरनगर के जवाहर पार्क में हुई। राज्य अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार बेरोजगार कला अध्यापकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। प्रदेश सरकार दो दशकों से बेरोजगार कला अध्यापक अपनी नियुक्त़िओं की मांग मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से कर रहे हैंय़ बेरोजगार कला अध्यापक गरीब परिवार से संबंध रखते है। एक तरफ हिमाचल प्रदेश सरकार अन्य कैटेगिरी के पदों को भर रही हैं और बेरोजगार कला अध्यापकों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
बेरोजगार कला अध्यापकों का सब्र का बांध टूट रहा है। अब बेरोजगार कला आने वाले समय में हर मंत्री विधायकों का घर द्वार मे घिराव किया जाऐगा, ताकि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री अच्छी तरह से समझें और कला अध्यापकों के मिडल और हाई-स्कूलों मे 1564 पदों को भरने की पहल करें। जो बच्चे कला विषय से वंचित हो रहे हैं उनके साथ न्याय हो सके। पहली से 10वीं कक्षा तक कला विषय को अनिवार्य विषय बनाया जा। हमारा बेरोजगार कला अध्यापक संघ शांतिपूर्ण ढंग से मांग कर रहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार जल्दी से जल्दी कला अध्यापकों के पदों को यथावत भरने की पहल करें।
अगर ऐसा नहीं हुआ तो यही बेरोजगार कला अध्यापक पूरे हिमाचल प्रदेश मे एक बड़ा आंदोलन करने पर गुरेज़ नहीं करेगा।