Follow Us:

गुस्साए ग्रामीणों ने तोड़ा शराब का ठेका, सेल्समैन को भी जड़े ‘थप्पड़’

समाचार फर्स्ट |

शराब ठेके के विरोध में सुंदरनगर के जुगाहण में लोगों ने ठेके में तोड़ फोड़ शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि काफी समय से स्थानीय लोग ठेके के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन गुरुवार को ये प्रदर्शन उग्र हो गया और लोगों ने सेल्समैन को पीटते हुए ठेके को तोड़ दिया। हालांकि, ये सारा कारनामा पुलिस के सामने हुआ और पुलिस ने गुस्साए लोगों को नहीं रोका।

बताया जा रहा है कि शराब का ठेका सरकारी जमीन पर था और कुछ ही दिन पहले इस ठेके में आग भी लगी थी। वेब पोर्टल के मुताबिक, ग्रामीणों का कहना है कि कई गावों को रास्ता ठेके से होकर जाता है और इस कारण गांव की महिलाओं का यहां से गुजरना कठिन होता है, क्योंकि यहां हर वक़्त शराबी होते हैं। उन्हें प्रशासन ने आश्वासन भी दिया था कि नए वित्त वर्ष के दौरान ठेके को बंद कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

'नियमों के तहत खोला गया ठेका'

ग्रामीणों के विरोध के बाद आबकारी एवं कराधान विभाग की ईटीओ शैलजा भी मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि शराब का ठेका नियमों के तहत खोला गया है। यदि इसका विरोध हो रहा है तो इस संदर्भ में आगामी निर्णय लेने का अधिकार जिला प्रशासन को है।