कोरोना पॉजटिव आने के बावजूद गलत जानकारी देकर कोविड पास बनाकर परिवारों सहित नेरचौक और जोगिंदरनगर पहुंचे लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले दर्ज किए गए हैं। धारा 307, 270 औऱ 34 के तहत इनके खिलाफ बल्ह थाना तथा जोगिंदरनगर थाना में मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपियों में अभी 2 संक्रमित होने के कारण कोविड केयर सेंटरों में उपचाराधीन हैं जबकि बाकी संस्थागत संगरोध में रह रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पहला मामला विनोद कुमार पुत्र चूहड़ सिंह जो गांव दलेड़ तहसील लड़भड़ोल के रहने वाले हैं के खिलाफ परिवार सहित दर्ज हुआ है। इसके अनुसार विनोद कुमार अपनी पत्नी पवना देवी और दो बच्चों के साथ 15 जून को दिल्ली से जोगिंदरनगर पहुंचा और उसने प्रशासन को जानकारी देकर अपने तथा परिवार को क्वारटांइन कर लिया। मगर यह बात छुपा दी कि उसकी पत्नी का दिल्ली में 14 जून को दिल्ली में कोरोना टेस्ट हुआ है और वह पॉजटिव आया है।
ऐसा करके उसने टैक्सी चालक, अपने बच्चों, खुद और रास्ते में जो भी उनके संपर्क में आए उन सबकी जान को खतरे में डाला है। कोरोना संक्रमित उसकी पत्नी इस समय नेरचौक मेडिकल कालेज में दाखिल है जबकि बाकी सब जोगिंदरनगर में संस्थागत संगरोध में हैं। इनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
दूसरा मामला बल्ह थाना में नेहरू विहार दिल्ली से 2 टैक्सियों में आए 7 परिवारजनों के खिलाफ दर्ज हुआ है जिसमें अजय वर्मा जो लड़भड़ोल तहसील के गांव बाल्हड़ा का रहने वाला है। इनपर आरोप है कि उसने कोविड पास में भी गलत जानकारी दी और यह बात छुपाई कि उसका अपना टेस्ट जो दिल्ली में हुआ है वह पॉजटिव आ चुका है। इसके बावजूद उसने टैक्सियां लेकर सफर किया, चालकों से भी जानकारी छुपाई। इस मामले के आरोपी के संक्रमित होने मगर कोई लक्षण बीमारी के न होने के कारण उसे ढांगसीधार के कोविड केयर सेंटर में रखा गया है जबकि बाकी सभी आरोपी जोगिंदरनगर में संस्थागत संगरोध में हैं। पुलिस अधीक्षक ने सपष्ट किया कि इस तरह से लोगों की जान से खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।