बीजेपी और मोदी सरकार के कार्यकाल से नाखुश प्रदेश में शरारती तत्वों ने रोष जाहिर करने का नया तरीका अपनाना शुरू कर दिया है। यहां एक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वॉल राइटिंग के जरिये अपशब्द लिखे जा रहे हैं। पहले नाहन फिर शिमला औऱ अब ऊना में ये वाक्या सामने आया है। ऊना के मुख्य पुल की दीवारों में प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द लिखा गया है।
बताया जा रहा है कि शहर के बाकी भी कई हिस्सों में सड़क किनारे दीवारों में ये लिखा गया है। हालांकि, इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां भी स्तर्क हो गई हैं और पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। शहर के सीसीटीवी फुटेज के जरिये पुलिस ऐसे शरारती तत्वों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। एसपी दीवाकर शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है
ग़ौरतलब है कि नाहन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द लिखे गए थे, जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने युवा कांग्रेस के नेता को पकड़ा था। पुलिस ने युवक के खिलाफ देशद्रोही का मामला दर्ज किया था, जिसके बाद दबाव बढ़ने में केस को चेंज कर दिया गया। उसके बाद शिमला में ऐसा ही मामला सामने आया और अब ऊना में भी कई जगहों पर ऐसा वाक्या हुआ है।