Categories: हिमाचल

ऊना में विरोध का अनोखा तरीका, हिमाचल के 6 सांसदों का कर दिया ‘श्राद्ध’

<p>ऊना में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध करने का आनोखा तरीका अपनाया। यहां एससी/एसटी कानून में केंद्र द्वारा किए गए बदलाव पर ब्राह्मण कल्याण सभा ने रोष जाहिर किया और हिमाचल के 6 सांसदों का धर्मशांति(श्राद्ध) कार्यक्रम किया। धर्मशांति कार्यक्रम में सांसदों के फोटो पर हार चढ़ाए गए और दान दक्षिणा के लिए चारपाई समेत तमाम चीजें रखी गई। लोगों ने बकायदा उसकी परिक्रमा की और पंडित को झुलाने के बाद भंडारा भी लगाया गया।</p>

<p>ब्राह्मण सभा ने कहा कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से छेड़छाड़ की है। ऐसा लगता है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला केंद्र सरकार की गले का फांस बन रहा है। केंद्र की इस फैसले से स्वर्ण समाज की राजनीतिक पार्टियों में केंद्र सरकार के खिलाफ रोष बढ़ा रहा है और इसे के चलते विरोध के नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। सभा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में चुनावों का भहिष्कार किया जाएगा और नोटा दबाया जाएगा।</p>

<p>इन सांसदों में जेपी नड्डा, आनंद शर्मा, विपल्व ठाकुर, शांता कुमार, अनुराग ठाकुर और वीरेंद्र कश्यप का नाम शामिल है, जिनके लिए धर्मशांति का कार्यक्रम किया गया। ग़ौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट में बदलाव किया था, जिसपर केंद्र सरकार ने इनके पक्ष में याचिका दायर की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने कानून में संशोधन वाला विधेयक पारित किया, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा था।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>ये है संशोधित कानून…</strong></span></p>

<p>एससी/एसटी संशोधन में नए प्रावधान 18ए के लागू होने से दलितों को सताने के मामले में तत्काल गिरफ्तारी होगी और अग्रिम जमानत भी नहीं मिल पाएगी। याचिका में इसी प्रावधान पर एतराज जताया गया था। साथ ही, संशोधित कानून को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की गई थी। एससी/एसटी संशोधन कानून 2018 को लोकसभा और राज्यसभा ने पास कर दिया था और इसे अधिसूचित भी कर दिया गया था।</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(2088).jpeg” style=”height:502px; width:670px” /></p>

<p>रोपी अगर हाईकोर्ट में गुहार लगाए तभी उसे नियमित जमानत मिलने का प्रावधान है। मामले की छानबीन इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी ही कर सकेंगे।अगर किसी ने दलितों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया, तो फौरन मामला दर्ज होगा। ऐसे मामले की सुनवाई सिर्फ विशेष अदालत में होगी।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>क्या था सुप्रीम कोर्ट का फैसला..??</strong></span></p>

<p>सुप्रीम कोर्ट ने मौजूदा दलित कानून में बदलाव करते हुए कहा था कि किसी की फौरन गिरफ्तारी नहीं की जाएगी। शिकायत मिलने पर तुरंत केस भी दर्ज नहीं होगा। शीर्ष अदालत ने कहा था कि शिकायत मिलने के बाद डीएसपी स्तर के पुलिस अधिकारी ही शुरुआती जांच करेंगे और यह जांच सात दिन से ज्यादा समय तक नहीं चलनी चाहिए। डीएसपी स्तर के अधिकारी तय करेंगे कि मामला आगे चलाने लायक है या नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने गलत और फर्जी मुकदमों की ओर सरकार का ध्यान खींचा था।</p>

Samachar First

Recent Posts

गोबिंद सागर में पहली बार, गोवा स्टाइल क्रूज का रोमांच

  Bilaspur:प्रदेश में आने वाले पर्यटक अब पहाड़ों के बीच गोबिंद सागर झील में गोवा…

5 hours ago

सीएम मान की हालत स्थिर : फेफड़ों की धमनी में दबाव से रक्तचाप अनियमित

Mohali:पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान की हालत में सुधार है। चिकित्‍सा विशेषज्ञों ने उन्‍हें अंडर…

6 hours ago

वेणुगोपाल की विक्रमादित्य को नसीहत- राहुल गांधी व खड़गे प्यार और स्नेह फैला रहे, हम नफरत पैदा नहीं कर सकते

  Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह के  भोजनालयों में नेमप्लेट लगाने के…

7 hours ago

हिमाचल विश्वभर में सबसे सुरक्षित पर्यटन गंतव्य के रूप में होगा विकसित: बाली

केंद्रीय विवि के साथ समन्वय स्थापित कर नई पर्यटन परियोजनाएं होंगी तैयार पर्यटन सप्ताह पर…

8 hours ago

हर्ष महाजन बने ऊर्जा संसदीय समिति के सदस्य

  शिमला। राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन को संसदीय स्थायी समिति (ऊर्जा) का सदस्य नियुक्त किया…

8 hours ago

कार्निवल के रंगों में डूबने को तैयार धर्मशाला, शोभा यात्रा से करेंगे कृषि मंत्री आगाज

  2 अक्तूबर तक संस्कृति के विभिन्न रंगों से सराबोर होगी कांगड़ा घाटी मुख्यमंत्री करेंगे…

8 hours ago