क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में डायलिसिस केंद्र वीरवार को बंद रहेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि एक मरीज के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद डायलिसिस केंद्र को एक दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। अभी केंद्र में तैनात स्टाफ के कोविड टेस्ट करवाए जाएंगे और केंद्र को सैनेटाइज किया जाएगा।
सीएमओ ने कहा कि जिन मरीजों को गुरुवार के दिन डायलिसिस के लिए बुलाया गया है, वह न आएं। शुक्रवार को फोन पर बात करके ही डायलिसिस केंद्र में आएं। आपको बता दें कि पहले भी स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारियों के पॉसिटिव आने बाद अस्पताल में आई लैब औऱ अन्य सुविधाएं बंद की गई थी। अब एक और कोरोना का मामला आने के बाद डायलिसिस सेंटर को बंद किया जा रहा है। जिसमें लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ही स्वस्थ्य विभाग द्वारा यह निर्णय लिया है।