ऊना में कोरोना के एक साथ 7 नए मामले सामने आने के बाद पुलिस ने कदमताल तेज कर दी है। एसपी ऊना कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सोमवार को जो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है उन सभी को होम क्वारंटीन किया गया था। इसलिए इन सभी की संपर्क सूची को मोबाइल ट्रेसिंग और पूछताछ के आधार पर तैयार किया जा रहा है। एसपी ऊना ने माना की उपमंडल अंब के कुठियाड़ी के एक ही परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनकी संपर्क सूची लंबी हो सकती है।
इसके अलावा अम्ब के ही नंदपुर गांव से एक, एक गगरेट के दियोली गांव से, एक बंगाणा के बौट गांव से तो 6 जून को पॉजिटिव पाई गई. हरोली के लोअर बढेड़ा की विवाहिता के ससुर भी पॉजिटिव पाए गए थे। एसपी ऊना कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि कोविड साइबर सेल पॉजिटिव आये लोगों की संपर्क सूची तैयार करने में जुटा है जिसे जल्द ही स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जायेगा।