अवैध खनन और एनडीपीएस मामलों में ढुलमुल कार्रवाई करने पर संतोषगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी को ऊना के एसपी ने लाइन हाजिर किया। अब पुलिस चौकी प्रभारी कल्याण ठाकुर पुलिस लाइन झलेड़ा में सेवाएं देंगे। एसपी दिवाकर शर्मा ने अपने कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान जिला के तमाम पुलिस थाना एसएचओ और चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह के अंदर अपने-अपने क्षेत्र में स्वां नदी में अवैध खनन करने में जुटी पोकलेन मशीनों और जेसीबी मशीनों को बंद कराने की कार्रवाई अमल में लाएं।
बैठक में एसपी ने कहा कि संतोषगढ़ क्षेत्र में कार्रवाई न के बराबर थी, इस पर पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है। इसके साथ ही जिला के सभी थाना प्रभारियों को एक्शन रिपोर्ट 24 अक्टूबर तक पेश करने के आदेश भी जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है पुलिस ने आज भी पोकलेन मशीन जब्त की हैं।