Follow Us:

HPU में जल्द भरें जाएंगे शिक्षकों के पद, 68 फीसदी ख़ाली चल रहे हैं पद

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी जल्द ही खाली पड़े पदों को भरने जा रही है। इसके लिए कुछ ही दिनों में विश्वविद्यालय विज्ञापित करेगा। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ये फैसला UGC के निर्देशों के बाद लेने जा रहा है। इस संबंध में UGC की ओर स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी गई थी जिसके बाद प्रशासन ने खाली पड़े पदों को भरने की कवायद तेज कर दी है।

दरअसल, UGC की मांग पर विश्वाविद्यालय ने UGC को शिक्षकों के रिक्त पदों की स्टेटस रिपोर्ट भेजी थी। UGC के निर्देशानुसार प्रशास ने शिक्षकों के स्वीकृत पदों का ब्यौरा भेजने के साथ खाली पदों का पूरा ब्यौरा भेजा था। रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा वक़्त में 575 पद हैं जिसमें विभिन्न शैक्षणिक विभागों के अलावा धर्मशाला सेंटर के पद भी शामिल रहेंगे।

यानी की वर्तमान में 68 प्रतिशत पद खाली है। दैनिक अख़बार के मुताबिक, बीते शनिवार इन खाली पड़े 356 पदों को भरन की मंजूरी भी दे दी गई है। याद रहे कि यूनिवर्सिटी सहित प्रदेश के कई सरकारी कॉलेजिस में शिक्षकों की कमी चल रही है। यूजीसी ने पहले ही उच्च शिक्षण संस्थानों को आदेश दिए थे कि खाली पड़े पदों को भरा जाए।