हिमाचल सरकार ने वीके अग्रवाल को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (फॉरेस्ट, हाउसिंग, टीसीपी) लगाया है। वीके अग्रवाल मुख्य सचिव की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं और वे दिल्ली प्रतिनियुक्ति से वापस हिमाचल लाए गए हैं। फिलहाल उनको फॉरेस्ट, हाउसिंग टाउन कंट्री प्लानिंग एवं अर्बन डिवल्पमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि विनीत चौधरी के सेवानिवृित होने के बाद अग्रवाल को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिल सकती है।
वहीं, सरकार ने शुक्रवार को जारी अधिसूचना में 2 HPAS अधिकारियों को तबादले भी किए हैं। AC टू DC कांगड़ा शिव कृष्ण को ऊना लगाया गया है, जबकि AC टू DC ऊना बाल कृष्ण को कांगड़ा लगाया गया है। ग़ौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने साफ कहा था कि अब नए तबादले नहीं होंगे, जिसके बावजूद भी ट्रांसफर लग़ातार जारी है।