हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान शाम 5 बजे खत्म हो चुका है। हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों में 337 कैंडिडेट्स का भविष्य ईवीएम में कैद हो चुका है। बताजा रहा है कि 2017 में हुई वोटिंग के आंकड़े लगभग 2012 से मैच करते ही हैं। हालांकि, अभी तक वोटिंग की पूरी परसेंटेज पब्लिक नहीं की गई, लेकिन कुछ देर में चुनाव आयोग इसे पब्लिक कर देगा।
2017 के मतदान में सुबह के समय वोटर्स की मंदी देखने को मिली, जबकि दोपहर बाद वोटिंग प्रोसेस में तेजी आई और शाम 4 बजे 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। आखिरी 1 घंटे में हुए मतदान में लगभग से 8 से 12 प्रतिशत वोटिंग की उम्मीद की जा रही है।
उधर, नाहन समेत जिन इलाकों में वोटिंग प्रोसेस देरी से शुरू हुआ वहां अभी तक मतदान जारी है और जल्द ही मतदान खत्म हो जाएगा। गौरतलब है कि 2012 में हिमाचल में 73.51 प्रतिशत वोटिंग परसेंटेड दर्ज की गई थी।