हिमाचल में 2019 का आगाज़ कड़ाकेदार ठंड से हुआ है। नए साल से अभी तक प्रदेश में लगातार मौसम बिगड़ता जान पड़ रहा है। इसी बीच ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर तो चल रहा है और निचले इलाकों में ठंड बढ़ रही है। प्रदेश के निचले इलाकों में कहीं रुक-रुक कर बारिश का दौर भी जारी है।
इसी कड़ी में लोहड़ी के दिन यानी रविवार को भी प्रदेश में मौसम के हालात कुछ इसी तरह के रहे। ऊपरी इलाकों में सुबह के समय जहां बर्फबारी का नामो-निशान नहीं था, वहीं दोपहर बाद मौसम के मिज़ाज से बर्फबारी होने की सिच्यूएशन बन चुकी है। इसके साथ ही निचले इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है, जिससे ठंड और भी बढ़ गई है।
कांगड़ा जिला के तमाम हिस्सों में बारिश हो रही है। बारिश के चलती हवा प्रदेश में शीत लहर को और बढ़ा रही है और लोग अब हीटर सेंकने या आग जलाने के लिए मजबूर हो चुके हैं। यहां आपको बता दें कि हिमाचल का अधिकरत क्षेत्र ग्रामीण इलाके में आता है औऱ यहां लोग हीटर सेंकने के बजाय आग जलाना ज्यादा सही मानते हैं।