डेस्क। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से एक बार फिर मौसम में बदलाव होने जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई जिलों में इसका असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने 19 अप्रैल को चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और किन्नौर में आंधी चलने के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही 20 से 22 अप्रैल तक लाहौल स्पीति को छोड़ बाकी सभी जिलों के लिए आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कई स्थानों पर बारिश और चोटियों पर हिमपात हो सकता है। इससे आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है। वहीं, एक बार फिर बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान होने की उम्मीद भी रहेगी।