प्रदेश में 5 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान लगाया है कि आगामी 5 सितंबर तक बारिश जारी रहेगी और 8 तारिख तक मौसम के हालात बिगड़ते बनते रहेंगे। अनुमान है कि मंगलवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
इससे पहले सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबादी हुई थी। विभाग के अनुसार सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 34.6, कांगड़ा-भुंतर में 32.6, बिलासपुर में 32.9, चंबा में 31.0, सोलन में 30.5, धर्मशाला में 28.2, शिमला में 23.4, सुंदरनगर में 32.4, नाहन में 28.5, कल्पा में 23.2 और डलहौजी में 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज हुआ।